Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका,श्रीनिवास तिवारी के पौत्र सिद्धार्थ तिवारी भाजपा में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

विकास सिंह

, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (16:21 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे भाजपा और कांग्रेस में टिकटों का एलान होता जा रहा है वैसे-वैसे दोनों ही पार्टियों में नेताओं की बगावत तेज होती जा रही है। आज काग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पौत्र और काग्रेस सीनियर नेता सुंदर लाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी आज भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिद्धार्थ तिवारी औऱ गुनौर विधानसभा के पूर्व विधायक फुन्दर चौधरी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के युवा नेता सिद्धार्थ तिवारी जिनके पीछे एक राजनीतिक विरासत है, वें एक उर्जावान युवा हैं। भाजपा परिवार में उनका हद्य से स्वागत है और भाजपा के काम को आगे बढ़ाने में सिद्धार्थ तिवारी और फुन्दर चौधरी की निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।

वहीं भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के युवा नेता सिद्धार्थ तिवारी और कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रहे और  बुंदेलखंड के बड़े दलित चेहरा फुंदर चौधरी भारतीय जनता पार्टी के काम को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की आगामी चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत के साथ प्रचंड जीत हासिल करने में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

भाजपा में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का जो विकास भाजपा के शासनकाल में हुआ है, उसके कारण मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं। आज हर देशभक्त युवा यही बोलेगा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिद्धार्थ तिवारी रीवा से प्रत्याशी भी बनाया था, लेकिन उन्हें बीजेपी के जर्नादन मिश्रा से हार का सामना करना पड़ा था।

सिद्धार्थ तिवारी रीवा त्योंथर विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मौका नहीं दिया। ऐसे में सिद्धार्थ ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का का दामन थामा लिया है। माना जा रहा है कि भाजपा सिद्धार्थ तिवारी को त्योंथर से प्रत्याशी भी बना सकती है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ-दिग्विजय की कुर्ता फाड़ पॉलिटिक्स पर शिवराज का तंज, ऐसा काम ही क्यों करते है कि गाली खाना पड़े