Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP: चुनाव प्रचार में लगी एसयूवी पलटी, 3 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP: चुनाव प्रचार में लगी एसयूवी पलटी, 3 लोगों की मौत
सागर , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (15:47 IST)
SUV overturned: मध्यप्रदेश के सागर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) के प्रचार में लगी एक एसयूवी (SUV) के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेहली पुलिस थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि शनिवार शाम बरग्रोन बरखेड़ा और जून गांवों के बीच जब हादसा हुआ तो उसमें आठ लोग सवार थे।
 
उन्होंने बताया कि 3 पीड़ितों की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई जबकि 5 का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश अहिरवार (40), संतोष अहिरवार (59) और लखनलाल अहिरवार (65) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
दुर्घटना के बाद रिकॉर्ड किए गए एक कथित वीडियो में रहली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोपाल भार्गव के पर्चे और अन्य प्रचार सामग्री सड़क पर बिखरी हुई दिखाई दे रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी, वापस लौटा फॉर्म हाउस