Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद क्या बोले राहुल गांधी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
नई दिल्ली , रविवार, 3 दिसंबर 2023 (18:06 IST)
What did Rahul Gandhi say? : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि वे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं तथा विचारधारा की लड़ाई जारी रखेंगे। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद। 'प्रजाला तेलंगाना' बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के लिए वहां की जनता का आभार जताया और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में पार्टी की हार को लेकर कहा कि जनता का फैसला सिर माथे पर है।
 
प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है। यह 'प्रजाला तेलंगाना' की जीत है। यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के 1-1 कार्यकर्ता की जीत है। तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद। कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है। जनता का फैसला सिर माथे पर। जय हिन्द!(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ElectionResults : 3 राज्यों में BJP की प्रचंड जीत पर PM मोदी का बयान, पढ़िए क्या कहा