Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आकाशवाणी केन्द्र को उड़ाने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आकाशवाणी केन्द्र को उड़ाने की धमकी
गुना (मप्र) , बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (21:04 IST)
चार माह के अंतराल पर बुधवार को फिर एक बार जिले के राघोगढ़ से ही टेलीफोन पर एक अंजान व्यक्ति ने आकाशवाणी के गुना केन्द्र को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि धमकी के बाद पुलिस बल और खोजी कुत्तों की मदद से आकाशवाणी केन्द्र की सघन तलाशी ली गई, लेकिन वहाँ कोई विस्फोटक वस्तु नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि आकाशवाणी गुना में आए टेलीफोन कॉल की छानबीन करने पर पता चला कि यह फोन राघोगढ़ के किसी एसटीडी बूथ से किया गया था। बूथ संचालक की निशानदेही पर पुलिस ने सर्जनसिंह नामक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते साल दिसंबर में भी आकाशवाणी केन्द्र को बम से उड़ाने संबंधी एक टेलीफोन राघोगढ़ से ही आया था और उस समय भी जाँच के बाद केन्द्र में कोई विस्फोटक नहीं मिला था। हालाँकि तब कोई संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की पकड़ में नहीं आया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi