Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर-देवास सिक्स लेन को केंद्र की हरी झंडी

परियोजना के लिए पाँच सौ दो करोड़ रुपए मंजूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर-देवास सिक्स लेन को केंद्र की हरी झंडी
नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 29 जनवरी 2009 (17:46 IST)
इंदौर-देवास फोर लेन सहित देशभर में कुल नौ राष्ट्रीय राजमार्गों को सिक्स लेन में बदलने के प्रस्ताव को केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। इंदौर-देवास परियोजना के लिए 502 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने 18238.05 करोड़ की लागत से 1409.93 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली कुल 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को 6 लेन में परिवर्तित करने के प्रस्ताव पारित किए हैं। ये परियोजनाएँ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निगरानी में निजी और सरकारी भागीदारी से पाँच चरणों में पूरी की जाएँगी।

इस काम के लिए दिल्ली-आगरा सेक्शन पर 179.10 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के लिए 2494.00 करोड़, जबकि किशनगढ़-उदयपुर के 315 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के लिए 3597.47 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।

67 किलोमीटर लंबी चंडीखोल जगतपुर-भुवनेश्वर परियोजना के लिए 1104.00 करोड़ का आवंटन किया गया है। विजयवाड़ा-एल्लूर-राजमुंद्री सेक्शन पर 198 किलोमीटर राजमार्ग के लिए 2751.15 करोड रुपए की लागत आएगी।

इसी तरह वाराणसी-औरंगाबाद, नेल्लारे-चिलकालुपुरी, कृष्णागिरी-वालाहाजपेट, बलेगाँव-धारवाड़ तथा इंदौर और देवास राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन में तब्दील करने के लिए क्रमशः 2974.75, 2433.90, 1673.17, 707.61 तथा 502.00 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

विजयवाड़ा-मछलीपट्टनम सेक्शन पर राजमार्ग संख्या 9 के चार लेन विस्तार को भी समिति की ओर से मंजूरी मिली है। इसके लिए 550.68 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इन परियोजनाओं के लिए दो चरणों में निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं, जिसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरिण की प्रक्रिया जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi