Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा

सीएसपी कार्यालयों में पहले दिन 190 शिकायतें प्राप्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा
इंदौर , मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (14:04 IST)
लोगों से रुपए लेकर प्लॉट नहीं देने वाले कॉलोनाइजरों के विरुद्ध प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निर्धारित कार्रवाई के पहले चरण में 13 जुलाई से सीएसपी कार्यालयों में शिकायतें लेना शुरू कर दिया गया है। पहले दिन कुल शिकायतें 190 दर्ज की गईं।

*शिकायतें 16 जुलाई तक ली जाएँगी।
*उसके बाद निराकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
*पहले चरण में 25 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की शिकायतें ली जा रही हैं।
*16 जुलाई के बाद अगले चरण में अन्य संस्थाओं की शिकायतें ली जाएँगी।
*शिकायतें निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना अनिवार्य।
*प्रत्येक शिकायतकर्ता को नंबर दिया जा रहा है।
*नंबर के आधार पर शिकायत के निराकरण की जानकारी मिल सकेगी।
*संभागायुक्त और आईजी के निर्देशानुसार तय समय-सीमा में होगा निराकरण।

सीएसपी कार्यालयों में पहले दिन प्राप्त शिकायतें :
अन्नापूर्णा - 56
मल्हारगंज - 44
जूनीइंदौर - 27
संयोगितागंज - 13
कोतवाली - 20
विजय नगर - 30

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi