Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर के जिला जज को धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कानपुर
कानपुर (भाषा) , रविवार, 12 अप्रैल 2009 (21:16 IST)
कानपुर के जिला जज को रविवार को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें कोर्ट में बैसाखी की छुट्‍टी नहीं होने पर धमाके करने की धमकी दी गई है।

इस पत्र के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तो कड़ी कर दी है, लेकिन वह इस पत्र को किसी सिरफिरे की कारस्तानी मान रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिराम शर्मा ने बताया कि जिला जज सुभाष चन्द्र को रविवार को एक पत्र मिला है, जिसे किसी सुच्चासिंह नाम के व्यक्ति ने भेजा है। पत्र में लिखा है कि अगर जिला अदालत में कल (13 अप्रैल) को बैसाखी की छुट्‍टी नहीं हुई तो कोर्ट परिसर में धमाके किए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि वैसे तो लगता है कि यह पत्र किसी सिरफिरे की कारस्तानी है, लेकिन इसके बावजूद कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पत्र कहाँ से और कैसे आया है इसके बारे में भी पुलिस जाँच कर रही है। उन्होंने कहा कि वैसे यह कोई गंभीर घटना नही है क्योंकि ऐसे गुमनाम, गलत नाम-पते वाले पत्र अकसर आते रहते हैं फिर भी पुलिस सर्तकता बरत रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi