Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खबरों में आलोचना देखना आदत बन चुकी है:चौहान

Advertiesment
हमें फॉलो करें खबरों में आलोचना देखना आदत बन चुकी है:चौहान
भोपाल (वार्ता) , शनिवार, 19 सितम्बर 2009 (12:50 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक सतर्क प्रहरी की भूमिका निभाने वाला मीडिया समाज और तंत्र पर निरंतर निगरानी रखते हुए सभी को अचूक तरीके से अपना काम करने की याद दिलाता रहता है।

चौहान ने कहा कि 'निंदक नियरे राखिए' की तर्ज पर वह समाचार माध्यमों में प्रशंसा के स्थान पर सरकार की आलोचना को पढ़ने या देखने को ज्यादा तरजीह देते हैं।

मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम मंत्रालय में एशिया की अग्रणी समाचार एजेंसी यू.एन.आई. की 48वीं वर्षगाँठ के मौके पर प्रकाशित स्मारिका की प्रति ग्रहण कर रहे थे। इस मौके पर यूएनआई के भोपाल ब्यूरो में पदस्थ समाचार संपादक (वार्ता) शरद द्विवेदी, मुख्य उप-संपादक अभिजीत सी. चंद्रा और वरिष्ठ संवाददाता (वार्ता) प्रशांत जैन उपस्थित थे।

चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया समाज का आइना है। इस नाते उसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह उनकी नजरें अखबारों में छपी आलोचना पर पहले जाती हैं और उसी के आधार पर वह संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद उचित कार्रवाई करते हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी और विकास से जुडी खबरों को भी मीडिया में अहम स्थान मिलना चाहिए। वैश्वीकरण के इस दौर में आज बाजारवाद सहित अन्य तरह के दबाव मीडिया के सामने हैं, लेकिन इनसे उबरते हुए सतर्क और निष्पक्ष प्रहरी की भूमिका का निर्वाह करना ही उसका वास्तविक धर्म है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi