Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जूदेव के खिलाफ रेणु जोगी मैदान में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जूदेव के खिलाफ रेणु जोगी मैदान में
रायपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 20 मार्च 2009 (15:08 IST)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बिलासपुर संसदीय सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता दिलीपसिंह जूदेव के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की विधायक पत्नी डॉ.रेणु जोगी को मैदान में उतार करके चुनावी मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है।

पार्टी ने इस सीट से जूदेव के मुकाबले में आशीषसिंह ठाकुर को पहले मैदान में उतारा था, जिन्हें जूदेव की तुलना में कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा था।

लम्बी कवायद के बाद आखिरकार कल देर शाम पार्टी ने ठाकुर के स्थान पर डॉ.जोगी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। डॉ. जोगी इसी संसदीय सीट में पड़ने वाली कोटा सीट से विधायक है, जबकि जूदेव जशपुर के निवासी है और इस समय राज्यसभा सदस्य है।

पूर्व मुख्यमंत्री जोगी एवं जूदेव में लम्बे समय से राजनीतिक चुनौतियाँ देने का सिलसिला चलता रहा है और जूदेव अर्से से जोगी को सीधे चुनावी मुकाबले की चुनौती देते रहे हैं।

सीधे तो दोनों के बीच मुकाबला अभी तक नही हो सका है, पर अब उनकी पत्नी एवं जूदेव के बीच का चुनावी मुकाबला राजनीतिक लोगो की दृष्टि में दोनों के बीच ही होगा।

डॉ.जोगी की छवि एक विनम्र नेता की रही है और जोगी के तमाम विरोधी भी व्यक्तिगत रूप से उनके प्रशंसक रहे है तो वहीं जूदेव की पहचान एक आक्रामक नेता की रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में दोनों की छवि भी एक मुद्दा बन सकती है। बाहरी एवं स्थानीय का भी बड़ा मुद्दा यहाँ बन सकता है। डॉ.जोगी का बिलासपुर गृह जिला है, वहीं जूदेव जशपुर से यहाँ आकर चुनाव मैदान में उतरे है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi