भोपाल। ग्वालियर के वरिष्ठ वकील आर.डी. जैन को मध्यप्रदेश का महाधिवक्ता बनाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने महाधिवक्ता पद से रविनंदन सिंह का इस्तीफा स्वीकार करते हुए कल जैन की नियुक्ति का आदेश जारी किया।
उन्होंने कल ही जबलपुर में अपना कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि रविनंदन सिंह ने गत सोमवार को तत्कालीन लोकायुक्त रिपुसूदन दयाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था।
सोमवार को ही दयाल के कार्यकाल का अंतिम दिन था।