Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डिप्टी रेंजर सहित 22 बंधक

Advertiesment
हमें फॉलो करें डिप्टी रेंजर सहित 22 बंधक
हरदा , मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (12:34 IST)
जिले के आदिवासी ग्राम ढेंगा में सोमवार दोपहर एक डिप्टी रेंजर सहित 22 सुरक्षा श्रमिकों को बंधक बनाने के समाचार मिले हैं। यह दल वहाँ अतिक्रमण रोकने गया था। सूचना मिलते ही वन, पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं।

वन मंडलाधिकारी टीएस चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम ढेंगा में अतिक्रमण रोकने गए डिप्टी रेंजर इवने और सुरक्षा श्रमिकों को आदिवासियों ने बंधक बना लिया है।

चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। मौके पर पहुँचने के बाद ही और कुछ कह पाएँगे। इसी ग्राम में दो साल पहले आदिवासियों और वन विभाग के अमले के बीच झड़प हुई थी, जिसमें रेंज ऑफिसर सहित कई घायल हुए थे।

उधर ग्राम के संतोष कुमार बारस्कर का कहना है कि ग्रामीणों ने किसी को भी बंधक नहीं बनाया है। वनकर्मियों ने एक लड़की के साथ बदतमीजी की थी, उसी से नाराज होकर ग्रामीण एकत्र हुए थे।-नईदुनिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi