जिला कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य प्रभात झा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) प्रकाश खंडेलवाल ने चुनाव आयोग को दर्ज शिकायत में कहा कि प्रभात झा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्वालियर के गोर्की स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाए जाने की सिफारिश की।
इस स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शिक्षा ग्रहण की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस शिकायत को स्वविवेक से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दिया है।