Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस स्टैंड फिर सपनि को

Advertiesment
हमें फॉलो करें बस स्टैंड फिर सपनि को
भोपाल , मंगलवार, 14 अप्रैल 2009 (10:38 IST)
बस स्टैंड नगरीय निकायों के हवाले करने का प्रयोग कामयाब नहीं होने और निकायों द्वारा बस स्टैंडों के संचालन से हाथ खींचने के बाद फिर सपनि के ही हवाले करने की तैयारी है।

बस स्टैंडों में अव्यवस्थाओं के मद्देनजर संचालन हेतु नई कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके तहत इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर व जबलपुर के बस स्टैंडों की संचालन व्यवस्था सपनि के हाथों में होगी।

बस स्टैंडों पर आने वाली बसों से सपनि उपयोगिता शुल्क वसूलेगा। इसमें 32 सीटर बस से 25 रुपए और इससे अधिक सीटों वाली बस से 40 रुपए उपयोगिता शुल्क लिए जाने पर विचार किया जा रहा है। अभी इन बस स्टैंडों में बसों के मालिकों से एजेंटों द्वारा 100 से 200 रुपए वसूले जा रहे थे।

मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रभारी महाप्रबंधक आरआर सिन्हा ने कहा कि इंदौर और भोपाल कलेक्टर की तरफ से बस स्टैंडों की संचालन व्यवस्था सपनि को सौंपे जाने संबंधी प्रस्ताव आए हैं। इस संबंध में अभी निर्णय नहीं हुआ है। अंतिम निर्णय के बाद ही व्यवस्था शुरू हो पाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi