Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मजाक ने ली पूरे परिवार की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मजाक ने ली पूरे परिवार की जान
धार (भाषा) , बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (18:02 IST)
धार में बुधवार को एक व्यक्ति को पत्नी के साथ मजाक करना उस समय महँगा पड़ गया, जब न केवल उसकी खुद की, बल्कि गर्भवती पत्नी और उसकी एक लड़की की जलने से मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्रसिंह ने बताया धार के कुम्हार गड्डा क्षेत्र में रहने वाले पेशे से चालक सुनील ने आज सुबह अपनी पत्नी राधा से मजाक में कहा कि वह उसके बिना नहीं रह सकता और उसके बिना वह जलकर जान दे देगा।

इसी मजाक में उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और माचिस भी जला ली, लेकिन दुर्घटनावश लाग लग गई।

राधा ने जलते हुए अपने पति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जहाँ पति-पत्नी की जलने से मौत हो गई, वहीं पास ही सो रही दो वर्षीया बेटी नंदनी भी आग की चपेट में आ गई।

उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राधा पाँच माह की गर्भवती थी। धार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi