Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र पुलिस टीम गुजरात रवाना

सरकार गुजरात पुलिस से सतत संपर्क में : शिवराज

हमें फॉलो करें मप्र पुलिस टीम गुजरात रवाना
, सोमवार, 18 अगस्त 2008 (08:59 IST)
अहमदाबाद विस्फोटों में मप्र से लाए गए विस्फोटकों के इस्तेमाल के गुजरात पुलिस के दावे पर मप्र पुलिस फिलहाल मौन है। उसका कहना है कि गुजरात पुलिस ने उसे कोई जानकारी नहीं दी।

इसके बावजूद मप्र पुलिस का एक दल शनिवार को गुजरात रवाना हो गया। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मप्र पुलिस गुजरात के सतत संपर्क में है।

पुलिस महानिदेशक एसके राउत ने रविवार को कहा कि अलबत्ता गुजरात के पुलिस महानिदेशक ने यह जरूर कहा है कि जाँच के लिए शीघ्र ही गुजरात पुलिस का एक दल मप्र आएगा। गुजरात बम धमाकों के सिलसिले में सिमी के सरगना सफदर नागौरी को माँगे जाने पर मप्र पुलिस उसे गुजरात पुलिस को सौंप देगी।

सात लोग हिरासत में- इस बीच, जयपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हुए बम विस्फोट के मामलों से जुड़े लोगों को शरण देने के आरोप में राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने कोटा, बाराँ और निवाई में पिछले २४ घंटों में 7 लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन कोटा एवं निवाई पुलिस ने किसी को हिरासत में लेने से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

रिमांड पर सौंपा- उधर अहमदाबाद में शनिवार को गिरफ्तार 9 आरोपियों को रविवार को अदालत ने १४ दिन की रिमांड पर भेज दिया। इस कांड के मास्टर माइंड मुफ्ती अबू बशीर को गत दिवस उप्र के आजमगढ़ से गिरफ्तार कर यहाँ लाया गया था। गुजरात पुलिस का दावा है कि उसने अहमदाबाद सहित देश के अन्य भागों के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की गुत्थी सुलझा ली है।

गुजरात पुलिस के उज्जैन आने की चर्चा- अहमदाबाद धमाकों के मास्टर माइंड मुफ्ती अबू बशीर की गिरफ्तारी के बाद सिमी का नाम आने से गुजरात पुलिस के उज्जैन आने की अटकलें रविवार को दिनभर चलती रहीं।

सूत्रों का कहना है कि गुजरात पुलिस को सिमी के कई संदिग्धों का सुराग मिला है। इन संदिग्धों का कार्यक्षेत्र भी उज्जैन या उसके आसपास रहा है। आईजी डॉ. एमपी द्विवेदी ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। गुजरात पुलिस ने मुझसे कोई सपंर्क नहीं किया है।

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में कहा कि जाँच एजेंसियाँ सिमी के नेटवर्क पर कड़ी नजर रखे हुए है। सिमी के सरगना सफदर नागौरी को मध्यप्रदेश पुलिस ने ही पकड़ने में सफलता हासिल की है।

केरल में हुआ था ट्रेनिंग कैम्प- एक टीवी चैनल के मुताबिक कर्नाटक से गत जनवरी में सिमी आतंकवादी नासिर को गिरफ्तार किया गया था। नासिर के नार्को टेस्ट में कई राज सामने आए। फरवरी में मिली नार्को टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सफदर नागौरी ने केरल के जंगलों में ट्रेनिंग कैम्प लगाया था, जिसमें तीन दर्जन आतंकियों ने हिस्सा लिया था।

इसमें जावेद शेख भी शामिल था जो अहमदाबाद विस्फोटों में संदिग्ध है। आश्चर्य की बात है कि संबंधित राज्य सरकारों को इसकी जानकारी थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi