मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन ने आरोप लगाया कि मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उच्च अधिकारी की तानाशाही व्यवहार के कारण कंपनी के करीब 15 हजार विद्युतकमियों के वेतन रोके जाने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया है।
जनता यूनियन के प्रवक्ता मोहन अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, गुना, बैतुल, विदिशा और इटारसी के कर्मचारियों को वेतन तो जारी कर दिया गया है लेकिन कंपनी के 15 हजार कर्मचारियों को जुलाई माह का वेतन रोके जाने से रोष व्याप्त हो गया है।