Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आग से 12 मकान जलकर राख

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें भिण्ड
भिण्ड (वार्ता) , शनिवार, 23 मई 2009 (11:53 IST)
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग जाने से एक दर्जन घर और उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया।

दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के भोजपुरा गाँव में शुक्रवार की रात हुई इस आगजनी की घटना में एक दर्जन बकरिया जलकर मर गई। भोजपुरा गाँव के लज्जाराम के घर में खाना बनने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से छप्पर मे आग लग गई।

इस आग ने बाद में विकराल रूप धारण करने से आसपास के एक दर्जन घर उसकी चपेट में आ गए। दमकल वाहन के आने तक मानपाल, छोटेलाल, अमर सिंह, रामअवतार, बच्चू सिंह, रामप्रकाश रघुवर दयाल, राजवीर, पंचम सिंह, नरोतम, भगवानदास और अर्जुन सिंह के मकान जल कर राख हो चुके थे। इस आगजनी में करीबन 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi