Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आडवाणी में आकर्षण नहीं था: नागेन्द्र सिंह

हमें फॉलो करें आडवाणी में आकर्षण नहीं था: नागेन्द्र सिंह
भोपाल (भाषा) , शुक्रवार, 22 मई 2009 (14:50 IST)
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अब भाजपा की मध्यप्रदेश ईकाई में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के एक मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी की आकर्षणहीनता पराजय का मुख्य कारण है।

पार्टी सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर कल रात संपन्न मंत्रिमण्डल की इस अनौपचारिक बैठक में लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह ने यह कह कर सबको चौंका दिया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में लोगों को आडवाणी में आकर्षण महसूस नहीं हुआ और उनकी अस्वीकार्यता के कारण लोकसभा चुनाव में पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा है।

मंत्रिमण्डल की अनौपचारिक बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते थे कि बैठक में चुनाव में हार जीत को लेकर चर्चा नहीं हो, लेकिन कुछ मंत्रियों का मत था कि चूँकि चुनाव के बाद पहली बार मंत्रिमण्डल की बैठक हो रही है तो चुनाव परिणाम पर बातचीत होनी चाहिए।

इस पर चौहान ने कहा कि वह हर मंत्री से बाद में अलग-अलग बात करेंगे। चौहान ने कहा कि जय-पराजय की समीक्षा का काम पार्टी संगठन का है और वह इस पर मंथन करेगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्रियों के प्रभाव वाले क्षेत्रों में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। चौहान ने उन मंत्रियों को बधाई भी दी जिनके क्षेत्र में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा है।

चौहान ने प्रदेश में कांग्रेस की तुलना में भाजपा का मत प्रतिशत और सीटें बेहतर रहने पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेशों के मुकाबले मध्यप्रदेश में पार्टी ने बेहतर ही किया है।

लोक निर्माण मंत्री सिंह से जब इस बारे में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके निवास पर किसी ने टेलीफोन नहीं उठाया। बैठक में वित्त मंत्री राघवजी एवं कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया मौजूद नहीं थे।

बैठक के बाद प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को उनके विभागों की सतत समीक्षा करने तथा अगले पाँच सालों के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi