मध्यप्रदेश में भारी वर्षा के कारण जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के चलते नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के क्रमशः 12 और 20 गेट खोल दिए गए हैं।
बिजली संकट से जूझने वाले मध्यप्रदेश के लिए राहत भरी खबर यह है कि पर्याप्त जल भराव के कारण इंदिरा सागर बाँध की आठों विद्युत उत्पादन इकाइयों से एक हजार मेगावाट तथा ओमकारेश्वर की सभी इकाइयों से पाँच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन चालू हो गया है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों बाँधों से भारी मात्रा में हो रही जल निकासी के कारण नर्मदा किनारें के खंडवा, खरगोन, धार और देवास जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है। इंदिरा सागर बाँध के 259 मीटर तक जल भराव होने के बाद इस बाँध के 20 में से 12 गेट खोल दिए गए है। बाँध में 20 हजार क्यूमेक जलराशि आ रही है जबकि बाँध से पाँच हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।