Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जूते फेंकना विकृत सोच: पचौरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जूते फेंकना विकृत सोच: पचौरी
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कहा कि राजनेताओं पर जूते-चप्पल फेंककर विरोध जताना विकृत सोच है और वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

पचौरी ने चर्चा में कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त स्वतंत्रता है। किसी पर जूते चप्पल फेंकना महज अपनी तरफ ध्यान खींचने का एक निंदनीय तरीका ही हो सकता है।

इस प्रश्न पर कि लोगों की लोकतंत्र से अपेक्षा और निराशा दोनों बढी है जिसके चलते लोगों की कुंठा और निराशा इस रूप में सामने आई है, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा हो सकता है लेकिन हताशा और कुंठा का इस रूप में सामने आना भी उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह सही है कि दूसरे छोर पर खड़ा आम व्यक्ति कई समस्याओं से घिरा है लेकिन इन समस्याओं का हल लोकतांत्रिक दायरे में ही है और लोगों के पास भी वोट की शक्ति है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम और युवा कांग्रेस नेता नवीन जिंदल के बाद मध्यप्रदेश के कटनी में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सभा में पार्टी के एक कार्यकर्ता ने चप्पल मंच की तरफ फेंकी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi