मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में रात ट्रक की टक्कर से जीप में सवार सात लोगों की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खुटहा गाँव के पास हुई दुर्घटना में तीन लोग ने घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि चार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जीप में सवार व्यक्ति खुटहा से रीवा जा रहे थे।
मृतकों की पहचान 60 वर्षीय गया प्रसाद द्विवेदी, 30 वर्षीय हरि गोविन्द द्विवेदी, 18 वर्षीय लालजी द्विवेदी, चुनकाई केवट, रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी और सूर्यकांत द्विवेदी के रूप में हुई है। घायलों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।