Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देवास को पानी देने पर याचिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें देवास
इंदौर , सोमवार, 25 मई 2009 (10:34 IST)
देवास को पानी देने के मुख्यमंत्री के निर्णय को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की गई है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के फैसले पर शीघ्र रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री का निर्णय कोर्ट की अवमानना है।

रविवार को आनंद ट्रस्ट जावरा कम्पाउंड के सतपाल आनंद व अभिभाषक डीएम शाह ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार सुभाष काकड़े को याचिका प्रस्तुत की है। श्री आनंद ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा इंदौर में पानी की मात्रा बढ़ाने व वितरण के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है। इन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री द्वारा हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पानी के लिए महापौर निवास पर पहुँचे लोग :
जलसंकट से परेशान लोगों ने रविवार को महापौर निवास का घेराव किया। वार्ड क्रमांक ४० के रहवासी खाली मटके और टैंकर लेकर महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा के निवास पर पहुँचे और देर तक नारेबाजी करते रहे। महापौर और निगमायुक्त ने उनसे चर्चा की। रहवासियों ने बताया कि दो दिन से राजनीतिक कारणों से टैंकरों को भरने नहीं दिया जा रहा है। महापौर ने टैंकरों को पानी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद घेराव समाप्त हुआ।-नईदुनिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi