छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने धमतरी जिलें में नक्सलियों के हमले की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि इससे सुरक्षा बलों के उनके खिलाफ चल रहे अभियान पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कंवर ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में इस तरह की वारदातें कराके सुरक्षा बलों के मनोबल को गिराने का प्रयास कर रहे हैं पर उन्हें कामयाबी नहीं मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं सुरक्षा बल उनके खिलाफ और मुस्तैदी से अभियान को जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल नक्सलियों को कड़ा जवाब देंगे और उनके खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व ही सरकार ने उच्च स्तर पर इस मसले पर रणनीति तैयार की है और उस पर अमल भी शुरू हो चुका है। इस बारे में और खुलासा करने से उन्होंने मना कर दिया।