भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह ने कहा कि वह मध्यप्रदेश की सिंध और पार्वती नदियों को बारहमासी बहने योग्य बनाने के लिए जल्दी ही अभियान चलाएँगे।
सिंह ने कहा कि इस कार्य में वे जल संरक्षण के क्षेत्र में शानदार काम कर चुके तरुण भारत संघ के राजेंद्रसिंह और अन्य पर्यावरणविदों की मदद लेंगे। यह सभी जल्दी ही यहाँ जुटेंगे। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब यह दोनों नदियाँ वर्षभर निरंतर बहती रहती थीं और इससे लोगों की आवश्यकताएँ पूरी होती थीं। अब दौर बदल गया है और कुछ माहों के बाद ही यह नदियाँ सूख जाती हैं। इसकी एक वजह नदियों के तट पर हुए अतिक्रमण भी हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि वे सिंध नदी के उद्गम स्थल विदिशा जिले के लटेरी के पास गोपी, तलैया और पार्वती नदी के उद्गम स्थल सीहोर जिले से इस अभियान को प्रारंभ करेंगे। इसके तहत मुख्य रूप से जन-जागरण के जरिये नदी किनारे गाँव के निवासियों को नदी के संरक्षण के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि नदियों में पानी का बहाव वर्षभर बनाए रखने के लिए सरकार की मदद से सर्वेक्षण कराने का प्रयास किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह के अनुज लक्ष्मणसिंह ने कहा कि वे कांग्रेस में वापस जाने की योजना नहीं बना रहे हैं। वे जहाँ हैं, ठीक हैं। वे कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी से जुडे मामले और अन्य विवादास्पद मुद्दों पर बयान देने से बचते रहे।