मध्यप्रदेश में नौतपा की शुरुआत के साथ राज्य में कई स्थानों पर हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक प्रतिवर्ष 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। नौ दिनों तक सूर्य के इस नक्षत्र में रहने के दौरान जमकर गर्मी प़ड़ती है। अभी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी हल्की वर्षा और बौछारें पड़ने का क्रम अब समाप्ति की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है।
राज्य के पूर्वी हिस्से में चक्रवाती हवाओं के केंद्र की वजह से ऐसी स्थितियाँ बनी थीं लेकिन अब यह प्रभाव समाप्त हो गया है। हालाँकि इसका असर बुधवार तक बने रहने की संभावना है। यानी मानसून की शुरुआत के पहले शायद एक बार और गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा सकती है।
मौसम केंद्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के इंदौर, उज्जैन, सागर और ग्वालियर चंबल संभागों में कई स्थानों पर बारिश हुई। इंदौर और खरगोन में एक-एक सेमी वर्षा रिकॉर्ड हुई।
मालवा, निमाड़ और ग्वालियर चंबल अंचल में तीखी गर्मी के बाद मौसम के मिजाज में आई इस नरमी का लोगों ने लुत्फ उठाया। आगामी चौबीस घंटों के दौरान सभी संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।