Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएचडी प्राप्त करने का समय जून तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें उच्च शिक्षा विभाग पीएचडी उपाधि
भोपाल , शुक्रवार, 29 मई 2009 (10:40 IST)
उच्च शिक्षा विभाग ने विशेष भर्ती अभियान के तहत वर्ष 2004 में नियुक्त विभिन्न विषय के सहायक प्राध्यापकों को नेट, स्लेट या पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने की समयावधि में थोड़ी राहत प्रदान की है। सहायक प्राध्यापकों को अब जून 09 तक का समय दिया गया है।

हालाँकि इससे पहले विभाग ने इस शर्त को पूरा करने के लिए एक वर्ष की वृद्धि की थी। बताया जाता है कि निर्धारित समय-सीमा में उपाधि प्राप्त न करने वाले सहायक प्राध्यापक मुश्किल में आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यूजीसी ने शिक्षण संस्थाओं में बेहतर शिक्षक सुनिश्चित करने के लिए लेक्चरशिप के नियम सख्त कर दिए हैं।

उम्मीदवार अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (स्लेट) या पीएचडी पास किए बिना लेक्चरर नहीं बन सकेंगे। उधर दूसरी ओर प्रदेश के कई कॉलेजों में पदस्थ सहायक प्राध्यापक अभी भी नेट, स्लेट या पीएचडी डिग्रीधारक नहीं हैं।-नईदुनिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi