Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेयजल परिवहन के लिए 32 लाख आवंटित

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश राज्य शासन
भोपाल (वार्ता) , शुक्रवार, 1 मई 2009 (15:09 IST)
मध्यप्रदेश राज्य शासन ने प्रदेश के नौ जिलों के 13 नगरीय निकायों में पेयजल परिवहन के लिए 32 लाख 75 हजार रुपए की राशि आवंटित की है और इस राशि का उपयोग उन्हीं समस्याग्रस्त नगरीय निकायों में किया जाएगा जहाँ पेयजल के अन्य स्रोत समाप्त हो गए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस राशि में से एक लाख रुपए गुना जिले के नगरीय निकाय कुंभराज को पेयजल परिवहन के लिए दी गई है। इसी तरह दतिया जिले में दतिया नगरीय निकाय को 9 लाख, भाण्डेर को एक लाख, अशोक नगर जिले में चंदेरी को छह लाख, मंदसौर जिले में मल्हारगढ़ को दो लाख, नीमच जिले में कुकड़ेश्वर को तीन लाख, राजगढ़ जिले में सुठालिया नगरीय निकाय को ढाई लाख और नरसिंहगढ़ नगरीय निकाय को तीन लाख रुपए दिए गए हैं।

इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले में बड़ागाँव नगरीय निकाय को एक लाख, शहडोल जिले के बुढ़ार नगरीय निकाय को एक लाख और सागर जिले में देवरी को 75 हजार और रहली और शाहगढ़ को एक-एक लाख रुपए आवंटित किए गए हैं।

अपर राहत आयुक्त सीमा शर्मा द्वारा संबंधित कलेक्टरों को भेजे गए आवंटन-आदेश में कहा गया कि नगरीय क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन किया जाए। इसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि सम्पूर्ण कार्यवाही में कोई राजनैतिक संलग्नता न हो एवं आदर्श आचार संहिता और आयोग के द्वारा जारी निर्देंशों का पालन किया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi