छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पुलिस ने एक निजी यात्री बस की तलाशी लेकर 15 हजार रुपए मूल्य की पायरेटेड सीडी बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार शाम चांपा से बिलासपुर आई एक निजी यात्री बस की तलाशी ली। तलाशी में बस में रखी 15 हजार रुपए मूल्य की पायरेटेड सीडी बरामद की। बस के चालक, परिचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।