Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मालेगाँव धमाकों का आरोपी चुनाव लड़ने का इच्छुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें मालेगाँव धमाकों का आरोपी चुनाव लड़ने का इच्छुक
भोपाल (वार्ता) , सोमवार, 2 फ़रवरी 2009 (19:37 IST)
महाराष्ट्र के मालेगाँव बम विस्फोट कांड और जबलपुर के एक चर्च में आग लगाने के मामले का आरोपी समीर कुलकर्णी मध्यप्रदेश से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

इसे लेकर अपने वकील से सलाह-मशविरा करने की अनुमति लेने के लिए उसने जबलपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संजयसिंह की अदालत में हाल ही में एक आवेदन पेश किया है। इस पर 7 फरवरी को सुनवाई होगी।

समीर ने 31 जनवरी को जबलपुर में पेशी पर जाने के दौरान चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के इशारे पर एटीएस उसके साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है और पुलिस उसे चर्च अग्निकांड मामले में फँसा रही है।

उसने कहा कि वह हिन्दू महासभा के टिकट पर राज्य में किसी भी एक सीट से चुनाव लड़ना चाहता है और इस संबंध में अभिनव भारत संस्था की अध्यक्ष हिमानी ताई सावरकर से टिकट माँगा गया है। किसी सीट से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला सावरकर करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi