छत्तीसगढ़ में दसवीं तथा बारहवीं पास युवाओं को मोबाईल फोन मरम्मत और नेटवर्किंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्यमिता विकास केन्द्र के राज्य प्रबंधक ने आज यहाँ जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। प्रशिक्षण अगामी 10 जून शुरू किया जाएगा। दोनों प्रशिक्षणों की अवधि एक-एक माह की होगी। इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को मोबाईल फोन मरम्मत की तकनीके अलग-अलग प्रकार के मोबाईल फोनो की संरचनाएँ और उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में शामिल अभ्यर्थियों को लघु उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की विधि भी सिखाई जाएगी। प्रशिक्षण में विभिन्न स्व: रोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ वित्तीय सहायता प्राप्त करने के तरीके भी बताए जाएँगे।