Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिजल्ट के प्रतिशत पर शिवराज की हिदायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश शिक्षा मंत्री
भोपाल (भाषा) , बुधवार, 20 मई 2009 (11:16 IST)
मध्य प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस को हाई स्कूल परीक्षा परिणाम की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी वर्षों में परिणाम का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी संभव सुधारात्मक उपाय करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने विगत शैक्षणिक सत्र में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का निर्धारित समय पर वितरण न होने की जाँच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने सीबीएसई का नवीन पाठयक्रम लागू करने के पहले की जाने वाली तैयारियों में लापरवाही के लिए भी संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने यहाँ एक बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों संबंधी प्रशासकीय व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने नवीन हाई स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति रिक्त शिक्षकों के पद पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी किए जाने 30 जून के पूर्व शिक्षकों के स्थानांतरण जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय का संविलियन किए जाने पंचायत एवं ग्रामीण विकास नगरीय प्रशासन एवं विकास आदिवासी विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग में समुचित समन्वय स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की गतिविधियों की समीक्षा एवं सभी उप-समितियों का गठन कर उन्हें प्रभावशील करने को कहा।

बैठक में जानकारी दी गई कि इस शैक्षणिक सत्र में माह अप्रैल में ही लगभग 98 फीसदी नि:शुल्क पाठयपुस्तकें विद्यालयों में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi