सतपुड़ा ताप विद्युतगृह का उत्पादन इन दिनों बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहाँ की 62.5 मेगावॉट क्षमता की बिजली उत्पादन करने वाली इकाई क्रमांक एक व दो कुछ खराबी आ जाने से बंद कर दी गई, वहीं इकाई क्रमांक दो ट्यूब लीकेज के कारण बंद हो गई है।
इकाई क्रमांक 6 गत माह से ट्रांसफार्मर जलने की वजह से बंद पड़ी है। इन इकाइयों के बंद होने से सतपुड़ा ताप विद्युतगृह का बिजली उत्पादन 1142.5 मेगावॉट से गिरकर लगभग 650 मेगावॉट पर सिमट गया है।
मुख्य अभियंता एसआर रघु ने बताया कि गुरुवार की सुबह इकाई क्रमांक एक के विंड बॉक्स में कोयला आ जाने से उसे बंद करना पड़ी। इकाई क्रमांक दो के ट्यूब लीकेज का सुधार कार्य भी किया जा रहा है जिसके आज रात तक चालू किए जाने की संभावना है।
सतपुड़ा ताप विद्युतगृह की इकाइयाँ एक ओर जहाँ अपनी क्षमता के अनुरूप बिजली उत्पादन करने में सहायक सिद्ध नहीं हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के चलते प्लांट प्रबंधन के लिए पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।
हालाँकि प्लांट में भूमिगत खदानों से निकले हुए पानी का उपयोग बिजली उत्पादन में लिया जा रहा है, लेकिन यह गागर में सागर वाली उक्ति को चरितार्थ करने वाली बात है।-नईदुनिया