सार्वजनिक उपयोग के लिए निर्मित सुलभ शौचालयों का पानी होटलों और घरों में सप्लाई किया जा रहा है। इनके कर्मचारी प्रति ड्रम पानी के बदले 50 रु. वसूल रहे हैं। नए बस स्टैंड पंडरी में दो सुलभ शौचालय हैं।
नईदुनिया की टीम जब यहाँ पहुँची तो कुछ लोग ड्रमों में पानी भरकर बाहर निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि वे होटलकर्मी हैं। बस स्टैंड में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे रोजाना यहाँ से पानी ले जाते हैं।
सुलभ शौचालय के कर्मचारी को एक ड्रम पानी का 50 रु. भुगतान किया जाता है। होटलकर्मियों ने बताया कि इस पानी का इस्तेमाल खाना बनाने में भी किया जाता है। इसी तरह खम्हारडीह स्थित सुलभ शौचालय में भी पानी बेचा जा रहा है। यहाँ से 20 रुपए ड्रम पानी घरों में ले जाया जाता है।-नईदुनिया