Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोलंकी एवं दवे ने भरा पर्चा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोलंकी एवं दवे ने भरा पर्चा
भोपाल (भाषा) , बुधवार, 29 जुलाई 2009 (14:44 IST)
मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए दो रिक्त स्थानों के लिए दस अगस्त को होने वाले निर्वाचन के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों कप्तान सिंह सोलंकी एवं अनिल माधव दवे ने राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी ए.के. पयासी के समक्ष अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए।

पर्चा दाखिल करने के बाद सोलंकी एवं दवे ने कहा कि उन्हें पार्टी का आदेश शिरोधार्य है। यह पूछे जाने पर कि क्या आपके साथ पार्टी ने देर से न्याय किया है, उन्होंने कहा कि वह एक कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो आदेश देती है उसे पूरा करते हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोलंकी एवं दवे का राज्यसभा निर्वाचन के लिए प्रत्याशी के रूप में किया गया चयन केन्द्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व का सर्वसम्मत फैसला है।

नामांकन दाखिल करते समय दोनों प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री चौहान के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्र, शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस, गृह मंत्री जगदीश देवड़ा सहित मंत्रिमण्डल के अनेक सदस्य विधायक उमाशंकर गुप्ता एवं ध्रुवनारायण सिंह मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi