मध्यप्रदेश मे राज्य सरकार की पहल पर इस साल सर्वपितृमोक्ष अमावस्या, दशहरा और दीपावली के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधीनस्थ संस्थाओं मे बारह दिन का अवकाश रहेगा।
राज्य सरकार ने यह निर्णय चालू शिक्षा सत्र के अप्रैल माह से शुरू होने के एवज मे किया है। इस वर्ष अप्रैल माह मे सभी स्कूल प्रारंभ हो गए थे। ग्रीष्मावकाश के बाद पुनः एक जुलाई से स्कूल प्रारंभ हुए, तब से स्कूलों मे नियमित रूप से पढ़ाई जारी है। स्कूलों मे अवकाश की घोषणा पूर्व में स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस भी कर चुकी है। शासन द्वारा इस संबंध मे गत माह आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।
शासन के आदेश के मुताबिक सर्वपितृमोक्ष अमावस्या पर 18 सितंम्बर को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 26 सितंम्बर से 30 सितंम्बर तक पाँच दिन का दशहरा अवकाश तथा 14 अकटूबर से 19 अकटूबर तक 6 दिन का दीपावली अवकाश भी घोषित किया गया है। सभी शासकीय स्कूलों मे 25 दिसंम्बर से 27 दिसंम्बर तक तीन दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा।