Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के नतीजे गुड़गाँव से

हमें फॉलो करें इंदौर के नतीजे गुड़गाँव से
इंदौर , रविवार, 7 दिसंबर 2008 (16:42 IST)
'पहले चक्र में... प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी से... मतों से आगे है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक... के उम्मीदवार विजयी घोषित किए जाते हैं।' सोमवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर जब यह उद्घोषणा गूँजेगी तो खुशी और गम का मिश्रित माहौल बनेगा। इस माहौल को देखने के लिए बस एक दिन और इंतजार कीजिए। मतगणना के लिए नेहरू स्टेडियम तैयार है। सोमवार सुबह स्ट्रांग रूम से निकलकर ईवीएम जनता का फैसला उजागर कर देंगी। प्रत्याशियों की धड़कनें तेज और मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

इस बार जिला प्रशासन ने मतगणना की ताजा स्थिति बताने के लिए 15 स्थानों पर प्रसारण की व्यवस्था की है। शहर के 12 स्थानों के अलावा साँवेर, महू और देपालपुर के लोगों को भी वहीं रुझानों और परिणामों की जानकारी मिलेगी।

ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक : बीएसएनएल सूत्रों के अनुसार स्टेडियम के कंट्रोल रूम से इन 15 स्थानों को जोड़ने के लिए ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक अपनाई जा रही है। इसके लिए गुड़गाँव (हरियाणा) स्थित अत्याधुनिक उपकरण का सहारा लिया जा रहा है। खास बात यह है कि इस उपकरण का पहली बार उपयोग मतगणना के लिए किया जा रहा है। स्टेडियम से की जा रही उद्घोषणा का कॉल सीधे इंटलिजेंट नेटवर्क द्वारा गुड़गाँव जाएगा। वहाँ से आवाज लौटकर चयनित 15 स्थानों पर पहुँचेगी। इन स्थानों पर विभाग ने अलग-अलग टेलीफोन नंबर लगाए हैं, जो एम्प्लीफायर से जुड़े रहेंगे। इस व्यवस्था के लिए गुड़गाँव में भी उपकरण हॉल बनाया गया है।

पूर्व में भी टेलीफोन के जरिए उद्घोषणा का काम हो चुका है, लेकिन तब तीन से अधिक स्थानों पर ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं की जा सकती थी। गुड़गाँव के आधुनिक उपकरण के उपयोग के लिए बीएसएनएल के जीएम सीएस भानोत ने उच्च अधिकारियों से चर्चा की थी। उनकी मंजूरी के बाद ही यह 'प्रयोग' शहर में हो पा रहा है।

इन स्थानों पर होगा प्रसारण : मतगणना के परिणाम राजवाड़ा, गाँधी हॉल, जिन्सी हाट मैदान, एमआईजी, दशहरा मैदान, बंगाली कॉलोनी चौराहा, माणिकबाग रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र, नेहरू पार्क, तेजपुर गड़बड़ी, मेघदूत पार्क पर गूँजेंगे। इसके अलावा साँवेर, देपालपुर और महू में एक-एक स्थान पर प्रसारण होगा।

डाक मतपत्रों की गणना सबसे पहले : मतगणना के दौरान डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। इन्हें मतगणना स्थल तक ले जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित उपकोषालय सुबह साढ़े 6 बजे खोला जाएगा। मतपत्रों की पेटियाँ आयोग के प्रेक्षकों के कक्ष में लाई जाएँगी। यहाँ से मतगणना टेबलों पर रिटनिर्ंग अधिकारी, अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में गणना शुरू होगी।

एजेंटों व कर्मचारियों को अलग प्रवेश : स्टेडियम में जाने के लिए मतगणना एजेंटों को मुश्ताक अली द्वार व जिमखाना मैदान द्वार से प्रवेश मिलेगा, जबकि अधिकारी, कर्मचारी व मीडियाकर्मी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने के गेट से प्रवेश करेंगे। कर्मचारियों व मतगणना एजेंटों के लिए पाकिर्ंग की व्यवस्था भी अलग-अलग है। इससे कर्मचारी और एजेंट एक साथ मिल नहीं सकेंगे।

छः माह तक सुरक्षित रहेंगे वोट : प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें 8 दिसंबर को खुलने के बाद फिर स्ट्रांग रूम में कैद हो जाएंॅगी। इसके लिए कलेक्टोरेट परिसर में कोषालय के समीप स्ट्रांग रूम बनाया है। चुनाव के छः माह बाद इन मशीनों का उपयोग दूसरे चुनाव में होगा। कई बार पुनर्मतगणना की स्थिति भी निर्मित होती है। इसलिए आयोग को 6 माह तक ईवीएम व निर्वाचन अभिलेखों को संभालकर रखना पड़ता है।

अगले वर्ष लोकसभा चुनाव भी होने हैं। यदि छः माह के दौरान लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि तय होती है तो इन मशीनों का उपयोग नहीं हो पाएगा। निर्वाचन सुपरवाइजर सुरेश यादव ने बताया कि मतगणना के बाद स्ट्रांग रूम कोषालय विभाग के जिम्मे रहता है। इस बार भी 280 मशीनें छत्तीसगढ़ से मंगाई गई थीं। 6 माह बाद निर्वाचन संबंधी कागजों को रद्दी में बेचा जा सकता है, ताकि उसका गलत इस्तेमाल न हो सके।

620 मतपत्र बैरंग लौटे : इस बार डाक मत पत्रों के तहत साढ़े 5 हजार से अधिक वोट डाले गए। 1546 मतपत्र सर्विस वोटर्स को प्रेषित किए गए थे। उनमें से 103 मतपत्र अभी तक प्राप्त हुए हैं। 620 मतपत्र कर्मचारियों के शहर, पते बदलने के कारण बैरंग लौटे हैं। डाक मतपत्र मतगणना शुरू होने तक लिए जा सकेंगे। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi