Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुरहट से राहूल भैया हैट्रिक की तैयारी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुरहट से राहूल भैया हैट्रिक की तैयारी में
चुरहट (वार्ता) , बुधवार, 26 नवंबर 2008 (00:53 IST)
लगातार तीसरी विजय हासिल करने के इरादे से मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित विधानसभा क्षेत्र चुरहट से मैदान में उतरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुनसिंह के पुत्र अजयसिंह (राहूल भैया) को इस बार कुछ खास चुनौती नहीं मिल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह के गृह जिला सीधी में आने वाला चुरहट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सिंह के मुकाबले अपेक्षाकृत कमजोर प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पर दाव लगाया है।

इस सीट से राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त पीपी तिवारी के पुत्र और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी शरतेंदु तिवारी समेत कुल 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 27 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा।

विपक्षी प्रत्याशियों की कमजोर पकड़ और कांग्रेस के विरोध में कोई माहौल नजर नहीं आने से लग रहा है कि अजयसिंह लगातार तीसरी विजय हासिल कर हैट्रिक बनाने में सफल हो जाएँगे। उनके पक्ष में अर्जुनसिंह ने भी सभाएँ लेने के साथ जनसंपर्क किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi