Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर से डाले मत

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिर से डाले मत
भोपाल (वार्ता) , सोमवार, 1 दिसंबर 2008 (20:18 IST)
राज्य के ग्यारह जिलों के सोलह विधानसभा से संबद्ध इकतीस मतदान केंद्रों पर रविवार शाम पुनर्मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसमें कुल 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रत्याशी गिरफ्तार : मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अजबसिंह कुशवाह को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने रविवार शाम यहाँ संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि कुशवाह क्षेत्र के खुगस मतदान केंद्र पर हो रहे पुनर्मतदान के दौरान बिना अनुमति के एक वाहन में अपने समर्थकों के साथ अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसमें उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। खबर है कि कुशवाह को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को सर्वाधिक मतदान राज्य के शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के देवरीखुर्द मतदान केंद्र पर 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ और इसके बाद राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के नलखेड़ा मतदान केंद्र पर 82.86 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने इन सभी मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला गड़बड़ी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आदि वजहों से लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi