Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमारे यहाँ ही गैस ब्लैक में क्यों...

सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में नईदुनिया का जनमंच

Advertiesment
हमें फॉलो करें हमारे यहाँ ही गैस ब्लैक में क्यों...
, रविवार, 23 नवंबर 2008 (21:08 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नईदुनिया द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में चुवाव लड़ने के लिए खड़े हुए नेताओं को एक ही मंच पर खड़ा कर जनता से उनकी सीधी मुलाकात कराई जा रही है। इस बार चलें धार जिले के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में।

धार जिले के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने मुकामसिंह निगवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने प्रताप ग्रेवाल पर दाँव लगा रही है।

दोनों ही उम्मीदवारों को पहले 15-15 मिनट अपनी-अपनी बातें रखने का मौका दिया गया। बाद में जनता ने उससे सवाल- किए। जनता ने भी दोनों उम्मीदवारों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। इस दौरान जोरदार बहस हुई।

मुकामसिंह निगवाल ने अपने पाँच सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा मैंने विभिन्न मदों से प्राप्त हुए लगभग 5 करोड़ 63 लाख रुपए रोजगार गारंटी, नगर पंचायत भवन, सड़क, बिजली, पानी और अन्य विकास कार्यों में खर्च किए है।

प्रताप ग्रेवाल ने कहा यहाँ यह हुआ, वहाँ वह हुआ, लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि कहाँ ‍क्या हुआ है, जबकि हम ने समय-समय पर सड़क और बिजली की बदतर स्थिति के बारे में अवगत कराया। ये आज जितना भी विकास कार्य मध्यप्रदेश में हो रहा है, वह केंद्र सरकार की बदौलत ही हो रहा है। पाँच साल में इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया।

मतदाताओं ने कहा कि गैस की टंगी पूरे प्रदेश में आसानी से मिल रही है, किंतु हमारे जिले में ब्लैक में गैस खरीदना पड़ रही है। जनता इस समस्या से त्रस्त है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi