Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या-मनमोहन

मध्यप्रदेश के बड़वानी में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या-मनमोहन
बड़वानी (मप्र) , रविवार, 23 नवंबर 2008 (18:59 IST)
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने आतंकवाद को रविवार को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इसका डटकर मुकाबला करने के दौरान सरकार इस बात का विशेष ध्यान रख रही है कि किसी धर्म विशेष के लोगों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए।

डॉ. सिंह ने यहाँ कांग्रेस के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में मालेगाँव विस्फोट मामले में गिरफ्तार साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर का नाम लिए बगैर कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार इस बात के लिए विशेष रूप से सचेत है कि किसी धर्म विशेष या तबके के लोगों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए।

उन्होंने देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है, जो धर्मनिरपेक्ष परंपरा में यकीन करती है। उन्होंने कहा कि सही मायनों में देश की तरक्की तभी संभव है, जबकि अल्पसंख्यक खुद को सुरक्षित महसूस करें।

डॉ. सिंह ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों को देश के विकास में भागीदार बना सकती है। उन्होंने कहा कि आज सभी धर्मों व लोगों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है, लेकिन भाजपा जैसे दल देश को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार तरक्की के मुद्दे पर राजनीति में यकीन नहीं करते हुए भेदभाव की नीति नहीं अपनाती है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य में कांग्रेस की सरकार हो या अन्य दल की, सभी के प्रति समान जिम्मेदारी के साथ उन्हें दी जाने वाली राशि में व्यापक बढ़ोतरी की गई है।

राज्य के आदिवासी बहुल जिला मुख्यालय बड़वानी में लगभग 25 मिनट के भाषण में डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार आदि के क्षेत्र में अरबों रुपयों की राशि प्रदान की है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा भारी दुरुपयोग किए जाने के चलते इसका असर दिखाई नहीं पड़ रहा है।

डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि में मध्यप्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। दूसरी ओर केंद्र की संप्रग सरकार ने वर्ष 2004 के चुनावी वादे 'कांग्रेस का हाथ, आम आदमी का साथ' को पूरी तरह निभाते देश को खुशहाल बनाया है।

उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश के पिछड़े, गरीब, आदिवासी वर्गों की मुश्किलों व जरूरतों को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए केंद्र सरकार के कार्यक्रमों में इस बात का ध्यान रखा गया है कि विकास का लाभ सभी वर्गों को मिले। उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए जितना काम संप्रग सरकार ने किया, उतना पहले कभी नहीं हुआ।

डॉ. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत हजारों लोगों को रोजगार मिला है। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी के सुझाव पर अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में इसके लिए तीन वर्षों में 3600 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi