Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तरक्की को लेकर होती रही तकरार

आलीराजपुर पहुँचा नईदुनिया का जनमंच

Advertiesment
हमें फॉलो करें तरक्की को लेकर होती रही तकरार
, रविवार, 23 नवंबर 2008 (21:14 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नईदुनिया द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नईदुनिया द्वारा उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में चुवाव लड़ने के लिए खड़े हुए नेताओं को एक ही मंच पर खड़ा कर जनता से उनकी सीधी मुलाकात कराई जा रही है, तो आइए चलते हैं आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में।

आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने नागरसिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने इस बार अपना उम्मीदवार महेश पटेल को ‍बनाया है। इसके पूर्व यहाँ के विधायक नागरसिंह रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार महेश पटेल को हराया था।

भाजपा के उम्मीदवार से जब यह पूछा गया कि उन्होंने जो वादे किए थे, वे पूरे किए या नहीं और आप जनता के विश्वास पर कितना खरा उतर सकें? उन्होंने कहा कांग्रेस के 10 वर्ष के कुशासन में आलीराजपुर में विकास के सारे कार्य ठप थे। हमने आलीराजपुर को जिला बनाने का वादा किया था, उसे पूरा किया है और दूसरी बात हमने कांग्रेस के कुशासन के समय फैली अव्यवस्था को मिटाकर विकास कार्य किए हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस के महेश पटेल ने कहा देखिए ये है भाजपा का पिछला घोषणा-पत्र। इस घोषणा-पत्र में लिखी गई एक भी बात पूरी नहीं हुई है। इन्होंने आलीराजपुर में नर्मदा का पानी लाने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। ये विकास की बात करते हैं, आप मुझे बताएँ कि कहाँ विकास हुआ है। सिर्फ पार्टी के लोगों का विकास हुआ है आलीराजपुर का नहीं। इन्होंने आलीराजपुर के जिले की माँग को भी रो-रो के पूरा किया है।

जब जनता द्वारा दोनों उम्मीदवारों से सवाल-जवाब किया गया तो आरोप-प्रत्यारोप की आग से माहौल गरमा-गरम हो गया था। सभी नईदुनिया द्वारा आयोजित जनमंच को सकारात्मक और सफल आयोजन बता रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi