टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुनील नायक की गुरुवार शाम पृथ्वीपुर के पास नरयाखेड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पृथ्वीपुर में एहतियातन बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नायक का सुरक्षाकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए उत्तरप्रदेश के झाँसी में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नायक की हत्या के मामले में पृथ्वीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्रसिंह राठौर के भाई यशपाल राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ क्षेत्र में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जेएस माथुर ने शाम को यहाँ घटना को बेहद दुःखद बताते हुए कहा कि नायक को शाम लगभग पाँच बजकर 40 मिनट पर गोली मारने की सूचना मिली है।
माथुर ने स्पष्ट किया कि चूँकि घटना मतदान समाप्ति के समय शाम पाँच बजे के बाद घटित हुई है, इसलिए चुनाव रद्द नहीं किया जा सकता है, लेकिन उपचुनाव कराने के बारे में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग मतगणना के बाद ले सकेगा।