मध्यप्रदेश में रविवार सुबह आठ बजें सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच 11 जिलों के 31 मतदान केंद्रों पर फिर से पुनर्मतदान शुरू हो गया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से सूत्रों ने बताया कि सभी केंद्रो पर पुनर्मतदान सुचारू ढंग से चल रहा है। पुनर्मतदान शाम पाँच बजें तक चलेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार को इन मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आदि वजहों से पुनर्मतदान कराने का निर्णय निर्वाचन आयोग ने लिया है।
भिंड जिले में 13, मुरैना जिले में छह, टीकमगढ़ में तीन, इंदौर में दो और सागर, शाजापुर, शिवपुरी, जबलपुर, राजगढ़, सिंगरौली तथा छतरपुर जिले में एक-एक मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।
राज्य में गुरुवार को 50 जिलों के तहत आने वालीं सभी 230 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 69.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था।