चुनाव में भारी मतदान हमारे पक्ष में-कांतिलाल भूरिया
भोपाल , सोमवार, 25 नवंबर 2013 (21:48 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए सोमवार को हुए चुनाव में मतदान के अधिक प्रतिशत को अपने पक्ष में बताते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति आक्रोश व्यक्त करने के लिए मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों तक पहुंचा है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया ने बातचीत में दावा किया कि आज सम्पन्न चुनाव में मतदान के अधिक प्रतिशत को वे उनकी पार्टी के पक्ष में जनता के विश्वास के रूप में लेते हैं।उन्होंने सभी मतदाताओं और अपने वरिष्ठ नेताओं एवं राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्टार प्रचारकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी ने पार्टी को अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया है। हम यहां कांग्रेस की सरकार बनाकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।भूरिया ने मतदान के दौरान कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पराजय सामने देखकर भाजपा अपने हथकंडों पर उतर आई है।राज्य शासन के मंत्रालय वल्लभ भवन के रिकॉर्ड रूम में आज दोपहर लगी आग को उन्होंने भाजपा सरकार की शुरू हुई उलटी गिनती का परिणाम बताया। उन्होंने दावा किया कि इसमें भ्रष्टाचार की फाइलें जला दी गई हैं, ताकि ये मामले खोले नहीं जा सकें। (भाषा)