Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धूप में भी लगी है मतदाताओं की कतारें

हमें फॉलो करें धूप में भी लगी है मतदाताओं की कतारें
विधानसभा चुनाव के लिए इस बार लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां शहरी इलाकों में मतदान मंथर गति से जारी है वहीं शहर के बाहरी इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं।

WD

उल्लेखनीय है कि इस बार शहर में मतदान के लिए सोशल मीडिया का जमकर प्रयोग हो रहा है। दोस्त, नातेदार सहित लोग सोशल मीडिया के इस्तेमाल से लोगों को मतदान करने के लिए कह रहे हैं। शहर के बाहरी इलाके, ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को भी सोशल मीडिया, खासतौर से व्हाएट्स एप के जरिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से बिलकुल भी ठंड नहीं होने से दोपहर की चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं को रोक नहीं पा रही है। कई क्षेत्रों में तो लोगों की कतार सड़क तक लगी हुई है। महू के शहरी इलाके में मतदान के लिए लोग उत्सुक दिखे और बताया कि वे सुबह ही मतदान कर आए। महिलाओं की भी कतार यहां साफ देखी जा सकती है।

महू और राऊ विधानसभा में हो रहे अब तक हो रहे जबरदस्त मतदान से भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही कार्यकर्ता बेहद उत्साह में हैं और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होने का दावा करते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग की सख्ती के चलते इस बार कहीं भी राजनैतिक दलों की टेबलें नहीं दिखाई दे रही हैं। आयोग द्वारा फोटोयुक्त वोटर स्लिप का प्रयोग भी बहुत सराहा जा रहा है।

माकूल सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव आयोग द्वारा वोटरों की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम भी सराहे जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या देखकर लोग भी आश्चर्य जता रहे हैं। कई महिलाओं ने बताया कि वे चौका-चूल्हा छोड़ वोट डालने आईं है। (वेबदुनिया प्रतिनिधि)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi