Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेन्द्र मोदी की मप्र में चार चुनावी सभाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
भोपाल , रविवार, 17 नवंबर 2013 (22:26 IST)
FILE
भोपाल। 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मोदी कल 18 नवंबर को छतरपुर, सागर, गुना एवं भोपाल में चुनावी सभाएं करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी सोमवार की सुबह ग्यारह बजे छतरपुर के बाबूराव चतुर्वेदी स्टेडियम में, दोपहर 1.10 बजे सागर के खेल परिसर में, दोपहर साढ़े तीन बजे गुना के दशहरा मैदान में और शाम छह बजे भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोमवार को प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां, कटनी जिले के विजय राघवगढ़ (सीनगोड़ी), अनूपपुर जिले के कोतमा-राजनगर एवं डिण्डोरी के गोरखपुर तथा टेलीविजन स्टार स्मृति ईरानी इंदौर के सांवेर एवं इंदौर में आम सभाओं में शिरकत करेंगी।

सूत्रों का कहना है कि चुनाव प्रचार के लिए कल ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi