Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : कार में बैठाया, घुमाया और टिकट ले आया

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : कार में बैठाया, घुमाया और टिकट ले आया
FB
इंदौर। हैंडिंग पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि जरूर कार की रिश्वत देकर उम्मीदवार ने टिकट हासिल किया होगा, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।

इंदौर विधानसभा-1 से गोलू अग्निहोत्री को कांग्रेस उम्मीदवार का टिकट मिलने का खास कारण कार रहा।

इंदौर में राहुल गांधी की आमसभा हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने राहुल के एयरपोर्ट से दशहरा मैदान तक आने ‍के लिए गोलू अग्निहोत्री की कार लगा दी थी। उसी में बैठकर राहुल एयरपोर्ट से दशहरा मैदान और वहां से वापस एयरपोर्ट गए थे।

वापसी के दौरान जब वे पंचशील नगर में रुके थे। इसके पहले उन्होंने ड्राइवर से इलाके के बारे में पूछा था, तब उन्हें बताया गया था कि 1 नंबर क्षेत्र है। तब उन्होंने पूछा था कि यहां से कौन टिकट का दावेदार है? तो उसने कहा कि गोलू अग्निहोत्री युवा हैं और पहले उनके भाई पार्षद थे और अब उनकी पत्नी पार्षद हैं।

इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने साथी कनिष्क और राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश से कहा कि अग्निहोत्री का बायोडेटा बुलाकर मेरे पास भिजवा दें। मोहन प्रकाश ने भी अग्निहोत्री का समर्थन किया। (वेबदुनिया चुनाव डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi