Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र में मतगणना की तैयारियां पूर्ण

हमें फॉलो करें मप्र में मतगणना की तैयारियां पूर्ण
भोपाल , शनिवार, 7 दिसंबर 2013 (19:43 IST)
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान के बाद मतों की गणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतणना का काम रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

भारत निर्वाचन आयोग के उपनिर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी ने शनिवार को यहां बताया कि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना का कार्य एकसाथ रविवार को 8 बजे से शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती का काम शुरू होगा तथा 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। उन्होंने बताया कि डाक मत पत्रों की अधिक संख्या को देखते हुए यदि पहले ईवीएम के मतों की गिनती का काम पहले होने लगेगा तो ईवीएम में आखिरी दौर की गिनती का काम रोक दिया जाएगा। डाक मत पत्रों की गिनती का काम पूरा होने के बाद ही आखिरी दौर की गिनती का काम होगा।

जुत्शी ने कहा कि डाक मत पत्रों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आयोग के समक्ष अनेक आशंकाएं उठाई थीं, जिनका निराकरण कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मप्र में 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 नवंबर को कुल 72.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। इनमें 73.53 प्रतिशत पुरुष एवं 69.77 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।

मप्र में इस बार चुनाव में कुल 2583 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 1092 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव में भाजपा द्वारा जहां 230 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी खड़े किए गए थे, वहीं कांग्रेस द्वारा 229 क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए गए थे।
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के 227, समाजवादी पार्टी के 164, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 72, अखिल भारतीय गौंडवाना पार्टी के 31, लोक जनशक्ति पार्टी के 28, गौंडवाना गणतंत्र पार्टी के 63, जनता दल यूनाइटेड के 22, अपना दल के 21 उम्मीदवार मैदान में हैं।

4 दिसंबर को विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा किए गए एक्जिट पोल में यद्यपि भाजपा की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस एक्जिट पोल को नकारते हुए प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है।

रविवार को जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मंत्री बाबूलाल गौर, जयंत मलैया, अजय विश्नोई, नरोत्तम मिश्रा, अनूप मिश्रा, रामकृष्ण कुसमरिया आदि शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi