Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सवा दो लाख से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाए गए

हमें फॉलो करें सवा दो लाख से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाए गए
, शुक्रवार, 8 नवंबर 2013 (18:43 IST)
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए अब तक शासकीय और निजी संपत्ति पर लगे 2 लाख 33 हजार 487 दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर को हटाया जा चुका है।

चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि इनमें शासकीय संपत्ति पर लगे 1 लाख 99 हजार 487 पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन शामिल हैं। इसी प्रकार निजी संपत्ति से 33 हजार 794 प्रचार सामग्री हटाई गई है।

शासकीय संपत्ति से अब तक 42 हजार 480 दीवार लेखन, 64 हजार 421 पोस्टर, 36 हजार 602 बैनर तथा 55 हजार 984 अन्य सामग्री हटाई गई है। इस कार्रवाई में 122 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इसी तरह निजी संपत्ति से 14 हजार 741 दीवार लेखन, 7,351 पोस्टर, 4,630 बैनर तथा 7,006 अन्य सामग्री को हटाया गया है। इस कार्रवाई के सिलसिले में 28 मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।

जिलों में वाहनों के दुरुपयोग को लेकर 582 प्रकरण सामने आए हैं जिनमें से 27 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इसी प्रकार बिना शासकीय अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग करने पर 63 प्रकरण में से 21 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। बिना शासकीय अनुमति के बैठकों, भाषण आदि के 27 मामलों में से 11 में प्रकरण दर्ज हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi