Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘शिवराज ऐप’ और ‘मोदी रन’ पर बवाल...

हमें फॉलो करें ‘शिवराज ऐप’ और ‘मोदी रन’ पर बवाल...
इंदौर , गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013 (10:49 IST)
FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया के मोर्चे पर भी लड़ाई तेज हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से पेश भाजपा के महत्वाकांक्षी मोबाइल ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से गुहार की है कि इस ऐप को प्रतिबंधित कर दिया जाए।

कांग्रेस को ‘मोदी रन’ पर भी आपत्ति है जिसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम से उतारा गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने रविवार को कहा कि शिवराज ऐप में मध्यप्रदेश गान ‘सुख का दाता, सबका साथी...’ का भी इस्तेमाल किया गया है, जबकि यह गीत भाजपा के नहीं बल्कि राज्य सरकार के खर्च पर बना है। इस ऐप में सरकारी खजाने से चलने वाली योजनाओं का भी प्रचार किया गया है। यह ऐप आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन करता है।

सलूजा ने कहा कि ‘शिवराज ऐप’ में मुख्यमंत्री के फोटो से लेकर भाजपा का चुनाव चिह्न कमल भी दिखाई देता है। इस ऐप के जरिए कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता तोड़कर भाजपा का प्रचार किया जा रहा है जिससे मतदाता गुमराह हो रहे हैं, लिहाजा कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस ऐप को प्रतिबंधित कर दिया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा फेसबुक और वाट्सअप सरीखे सोशल मीडिया माध्यमों पर भी दुष्प्रचार वाले ऐसे पोस्ट जारी कर रही है जिनसे कांग्रेस की छवि मतदाताओं के बीच खराब हो रही है। चुनाव आयोग को सोशल मीडिया पर इस तरह के प्रचार-प्रसार पर रोक लगानी चाहिए।

कांग्रेस को ‘मोदी रन’ पर भी आपत्ति है जिसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम से उतारा गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस गेम के जरिए मतदाताओं को ‘अनुचित तरीके से प्रभावित करने की कोशिश’ की जा रही है, लिहाजा चुनाव आयोग को इस गेम पर भी रोक लगा देनी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi